बिग ब्रेकिंग - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बीजापुर-सुकमा बार्डर पहुचेंगे... घटना स्थल से लेकर, घायल जवानों से मिलकर... सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारियों से करेंगे बैठक...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ में सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर जाएंगे जहां नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर घातक हमले को अंजाम दिया है. गृह मंत्री अमित शाह आज सुरक्षा बलों के उन जवानों से भी मिलेंगे, जो नक्सली हमले में घायल हुए हैं ।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में सुरक्षा बल के 22 जवानों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक भी की थी और सख्त रुख अपनाते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही थी ।
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में सुरक्षा बल के 22 जवानों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक भी की. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला , खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बैठक में हिस्सा लिया. एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने आपात हालात से निपटने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए थे ।