बालोद जिला में फिर कोरोना की तेज रफ़्तार एंट्री.. कोरोना ठीक एक वर्ष पूर्व (23मार्च-जनता कर्फ्यू) से अब तक बालोद जिले की पूरा रिकॉर्ड पढ़िए...

बालोद जिला में फिर कोरोना की तेज रफ़्तार एंट्री.. कोरोना ठीक एक वर्ष पूर्व (23मार्च-जनता कर्फ्यू) से अब तक बालोद जिले की पूरा रिकॉर्ड पढ़िए...

आज से ठीक एक वर्ष के दो दिन ही पहले (23मार्च-जनता कर्फ्यू) पूरे देश में लगा था। बात करे बालोद जिले का तो कल रात्रि 8बजे शनिवार तक 14 कोरोना संक्रमित मिले हैं। लगातार बढ़ती संख्या अब प्रशासन के चिंता का विषय है।

फिर एक बार जिले में हड़कम्प की स्तिथि निर्मित हो रही। अब तक जिले में कुल 10003 कोरोना संक्रमितों के आंकड़े की फिर आगे बढ़त को ओर अग्रसर हैं।

उल्लेखनीय है कल शनिवार को कुल 14 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए जिसमें गुंडरदेही ब्लॉक से 4, डौंडीलोहारा ब्लॉक से 1, गुरूर ब्लॉक से 2 और डौंडी ब्लॉक से 7 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। जिले अब कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 76 पहुच गई हैं।

वही जिले का कुल आंकड़ा 9 हजार 813 पहुच गया हैं। बड़ी विषय यह अब तक जिले में कुल 114 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।