ब्रेकिंग - गुंडरदेही और अर्जुन्दा तहसीलदार के पांच गांव कंटेमेन्टजोन घोषित... सेवाओं के अधिकारियों की नियुक्ति... जाने इन पांच गांव की कैसी रहेगी स्तिथि....

ब्रेकिंग - गुंडरदेही और अर्जुन्दा तहसीलदार के पांच गांव कंटेमेन्टजोन घोषित... सेवाओं के अधिकारियों की नियुक्ति... जाने इन पांच गांव की कैसी रहेगी स्तिथि....

कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गुंडरदेही तहसील और अर्जुन्दा तहसील के पांच ग्रामो को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया व समयसीमा में कार्य व व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति भी की।

जिला प्रशासन ने वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संकमण की रोकभाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जॉच हेतु प्रेषित किया गया है। जिसमें गुंडरदेही तहसील के राहूद, बेलौदी, झोफरा और अर्जुन्दा तहसील के कमरौद, मटेवा को कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है।

इन गांव में संक्रमण की संख्या और मरीजों का जांच रिपोर्ट पाजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संकमण के फैलाव को देखते हुए कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया कन्टेनमेंट जोन में बिंदुवार कार्यवाही की गई -

★ उक्त चिन्हाकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

★ पारी गो आिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जायेगी।

★कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

★मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा।

★कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी।

★जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल जाच के आदेश दिया गया है।।