गुंडरदेही विकासखंड के इस गांव के 6 खिलाड़ियों ने मिलकर खेल मैदान को संवारने खुद ही बढ़ा लिये कदम... 3 खिलाडी बहनों की मिसाल खुद ही उठा लिये सफाई की हथियार....

गुंडरदेही विकासखंड के इस गांव के 6 खिलाड़ियों ने मिलकर खेल मैदान को संवारने खुद ही बढ़ा लिये कदम...      3 खिलाडी बहनों की मिसाल खुद ही उठा लिये सफाई की हथियार....

खेल के प्रति जब खुद की जज़्बा, लगन हो तो कामयाबी की शिखर पथ कोई नही रोक सकता। ऐसे ही गुंडरदेही विकासखंड के कमरौद से लगे पिरिद गांव के खिलाड़ियों ने मिलकर मैदान को व्यवस्थित करने को ठाना। और सभी ने मिलकर गांव में स्थित स्कूल ग्राउंड को RUNNING और खेल कूद अभ्याश योग्य बनाया ।

मैदान में बहुत सारे काटों के छोटे छोटे पौधे ,पत्थर के टुकड़े और जगंली घास उगे हुए थे , जिन्हें साफ कर 5 फिट चौड़ी घास की छिलाई कर गड्ढो को भर कर खेलने योग्य बनाया । ये कार्य सभी खिलाड़ियों के सहयोग से ही पूर्ण हो पाया । ये सभी खिलाड़ी पिरिद के ही पावर फिटनेस जिम में वेट लिफ्टिंग खेल का अभयास करते हैं ।