गुण्डरदेही क्षेत्र में कोरोना लक्षण से मरीज परेशान.. जांच सेंटर में 3 दिन से किट नहीं, 3आक्सीजन सिलेंडरों से भगवान भरोसे चल रहा कोविड सेंटर....

गुंडरदेही सहित अर्जुन्दा क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली इस महामारी में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.. कोरोना की तेजी से बढ़ रही स्तिथि में जांच किट का नही होना चिंताजनक है। गुंडरदेही शासकीय अस्पताल में पिछले 3दिनों से जांच किट नही है। अस्पताल में जांच कराने आ रहे मरीज वापस लौट रहे हैं।
गुंडरदेही ब्लॉक में एक मात्र कोविड सेंटर खलारी आईटीआई कॉलेज को बनाया गया है। जहाँ 50 के आसपास संक्रमित मरीज मात्र 3आक्सीजन के भरोसे अपना उपचार करवा रहे हैं।
शासन -प्रशासन लगातार लोगो को अनेक गतिविधियों के माध्यम कोरोना लक्षण दिखने पर जांच को लेकर जागरूक तो कर ही है। परंतु ऐसी परिस्थितियों पर जांच सेंटर और कोविड19 सेंटर में स्तिथि निर्मित होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।