अर्जुन्दा थाना के अंतर्गत महिलाओं का सुसाइड का तीसरा मामला... टिकरी की महज 43वर्षीय महिला फांसी पर झूली...

अर्जुन्दा - टिकरी में एक 43 वर्षीय महिला ने रविवार घर मे ही र फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रात्रि की है । गांव में जानकारी फैंलने पर अर्जुन्दा पुलिस को सूचना दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार मृतका के घर मे स्वयं और उसको एक 28वर्ष का लड़का है। महिला का एक वर्ष तबियत खराब रहने से परेशान रहती थी । फिरहाल घटना स्थल पर पुलिस थोड़े देर में पहुँचकर जांच करेगी । 10 दिन के भीतर अर्जुन्दा थाना अंतर्गत महिलाओं का सुसाइड करने का तीसरा धटना है। कल आग लगाकर कुएं में कूदकर दूसरी घटना मटिया में सामने आया था । और बोरगहन में नवरात्रि में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी ।