कॉलेज परीक्षा ब्रेकिंग :- छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फ़ैसला... कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल, कॉलेज आँगनबाड़ी बंद करने के निर्देश…. कक्षाएं व परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही होगी...

कॉलेज परीक्षा ब्रेकिंग :- छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फ़ैसला...  कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल, कॉलेज आँगनबाड़ी बंद करने के निर्देश…. कक्षाएं व परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही होगी...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश में कोरोना टीकाकरण और कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा किये हैं। इस बैठक में फिलहाल निर्णय यह लिया गया है कि राजधानी सहित प्रदेशभर में संचालित सभी स्कूल और काॅलेज आगामी आदेश तक बंद किए जाएंगे।

वहीं हो रही परीक्षाएं ऑन लाइन ही ली जाएंगी। लेकिन यह आदेश 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं पर लागू नहीं होगा। जैसा कि अंदेशा व्यक्त किया जा रहा था कि प्रदेश में लाॅक डाउन या फिर नाइट कर्फ्यू को लेकर फैसला आ सकता है, इस पर फिलहाल निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन भविष्य की संभावनाओं को देखकर इंकार भी नहीं किया गया है।