*चिचलगोंदी के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन मवेशी की दर्दनाक मौत*

अर्जुन्दा । चिचलगोंदी मुख्य मार्ग पर गुरूवार रात को किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे तीन मवेशी को रौंद दिया है जिससे तीनो मवेशी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई सुबह जब ग्रामीणो का आवाजाही हुआ तब देखा तो तीनो मवेशी सड़क पर मृत पड़े हुए मिले इस घटना के बाद ग्रामीणो मे काफी आक्रोश पनप रहा है । ग्रामीणो की माने तो अवैध रेत परिवहन वाले गाड़ियो पर शंका जाहिर कर रही क्योंकि इस मार्ग मे बड़े पैमाने पर अवैध रेत माफिया का हाईवा वाहन बड़ी तदात पर तेजगति से गुजरती है ।