बालोद- राजनांदगांव सीमा क्षेत्र चीरचार में बाहरी लोगों का गांव में प्रवेश नही... रोकने ग्रामीणों ने बनाया निगरानी ग्राम निगरानी समिति...

बालोद - राजनांदगांव जिला सीमा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले चीरचार गांव के लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए मुख्य मार्ग से गांव के अंदर जाने वाले रास्ते पर बैनर के साथ गांव स्तर पर निगरानी समिति बनाकर अन्य गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।
सरपंच चुकेश्वर साहू ने बताया कि गांव स्तर पर ग्रामीणों ने लॉकडाउन की घोषणा के बाद गांव के अंदर आने वाले रास्ते पर बाहरी लोगों को गांव के अंदर आने से प्रतिबंध लगा दिया है। बैनर में लिखा गया है कि बाहरी लोगों का गांव में प्रवेश वर्जित है, घर में रहें सुरक्षित रहें । साथ ही गांव के किसी व्यक्ति को गांव बाहर जाने से रोक लगा दिया गया सिर्फ किसी भी प्रकार स्वास्थ्य से मामला जुड़े होने पर ही बाहर जाने देने की बात कही गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक जब तक कोरोना वायरस का भय समाप्त नहीं हो जाएगा तब तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में बगैर उचित कारण बताए प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसी प्रकार गांव का कोई व्यक्ति भी जब तक बहुत जरूरी काम न हो बाहर नहीं जाएगा। ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने शासन की ओर से कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला बंद कर दिया है। इससे गांव के लोग इधर-उधर न जा सकें और बाहरी लोग भी न आ सकें। इसलिए ग्रामीणों ने गांव को जाने वाली रोड पर बांस-बल्ली लगाकर रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया है।