अर्जुंदा नगर में शोक,, प्रतिष्ठित परिवार अपने बेटी को खोई,, कैरियर के लिऐ घर से निकली बदले में ईश्वर ने मौत दिया

वामन साहू
ग्राम अर्जुन्दा निवासी लक्ष्मीनारायण गुप्ता के परिवार में हृदयविदारक दुर्घटना में उनकी पुत्रवधु का देहांत हो गया है. घटना स्थल व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18 सितंबर रविवार को विनीता गुप्ता उम्र 36 अपने पति पति सागर गुप्ता के साथ सीजीटीईटी की परीक्षा देकर ग्राम गुरूर से अपने निवास अर्जुन्दा की ओर लौट रही थी कि इसी दौरान पैरी सिकोसा के बीच पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की लाईट पति सागर गुप्ता की आंख पर पड़ी और सामने से आ रही गाय के टकराने से बाईक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों गिर पड़े जिसमें विनीता के सिर पर गंभीर चोट आई. इधर बदहवास पति सागर ने आनन-फानन में परिजनों व शुभचिंतकों से संपर्क किया और पीडि़ता को गुण्डरदेही अस्पताल में पहुंचाया गया, जहाँ से स्पर्श अस्पताल भिलाई ले जाया गया. पीडि़ता के गंभीर हालत को देखते हुए स्पर्श अस्पताल से भी रिफर कर दिया गया और वहाँ से रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान विनीता की मौत हो गई. इस दुर्घटना में पति सागर को भी मामूली चोट आयी है.