गुंडरदेही-अर्जुन्दा क्षेत्र के व्यक्ति हो जाये सतर्क... नजदीक के क्षेत्र से लगे कोरोना के 24घंटा में नए केस... रहे सतर्क

गुंडरदेही क्षेत्र के व्यक्ति अब सतर्क हो जाय क्योंकि लगातार कोरोना के नए केस सामने आ रहे है। और रोजाना बाजार की दृष्टि से गुंडरदेही और अर्जुन्दा बाजार दुर्ग ऊपर अत्यधिक निर्भर है ।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बड़े है। रायपुर और दुर्ग जिला ने पूरे प्रदेश का रिकार्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्र्रदेश में 15 सौ से अधिक नए केस मिले हैं। टॉप पर दुर्ग जिला और दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर है। लगातार दो दिनों से दुर्ग में कोरोना के अत्याधिक मामले सामने आ रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बाद भी लोगों की लापरवाही के कारण लगातार मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1525 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस बीच 527 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 12 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3962 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 25 हजार 678 संक्रमित हो गई है। अब तक 3 लाख 12 हजार 511 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 9205 तक पहुंंच गई है।
दुर्ग जिले में डरा रहे बढ़ते केस प्रदेश में सामने आए कुल मामलों में अकेले दुर्ग जिले से 468 मरीज शामिल हैं। इससे पहले दुर्ग में 28 सितंबर को 519 मरीज मिले थे। इतना ही नहीं दो दिन के अंदर 8 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई। पिछले 15 दिनों में कोरोना का प्रकोप जिले में तेजी से बढ़ा है। सोमवार को कोरोना संक्रमित के मामले में पूरे प्रदेश में दुर्ग में सबसे अधिक रहे। 3 हजार से अधिक जांच में करीब 468 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई।
दुर्ग के अलावा राजधानी रायपुर से 349 केस, राजनांदगांव से 115 केस, बिलासपुर से 85 केस, सरगुजा से 63 केस, बेमेतरा से 53 केस, जशपुर से 53 केस, कोरिया से 51 केस, कोरबा से 44 केस व महासमुंद से 39 केस सामने आए। अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण काबू में दिख रहा है।