भाजपाईयों ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम में गुण्डरदेही स्वास्थ्य केन्द्र में भाप मशीन ऑक्सीमीटर एवं सुखा राशन और फलों का वितरण...

भाजपाईयों ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम में गुण्डरदेही स्वास्थ्य केन्द्र में भाप मशीन ऑक्सीमीटर एवं सुखा राशन और फलों का वितरण...

सेवा सप्ताह में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री प्रमोद जैन और केशव साहू, वीरेंद्र साहू ,सुरेश सोनी, हेमंत सोनकर ,विकास जैन  केे साथ पार्षदो कार्यकर्ताओं ने आज स्वास्थ्य केंद्र में जाकर के बीएमओ डॉ रेेणुका प्रश्नों, तहसीलदार एके पुशाम एवं टीआई  रोहित मालेकर एवं प्रशासन के अधिकारीगण के साथ कोविड-19 के लिए और हॉस्पिटल में जो मरीज एडमिट है उनके लिए 5 नग भाप मशीन 5 नग आक्सिमीटर , सुखा राशन एवं अन्य सामग्री जरूरत के हिसाब से लोगों को मुहैया कराने के लिए सौंपा गया ।