गुंडरदेही मामला - साहू समाज टिप्पणी पर बवाल.. पदाधिकारियों की सीधे चेतावनी - तथाकथित मामा-भांजे पर पार्टी निष्काषण समेत एफआईआर की मांग... दूसरी तरफ युवा प्रकोष्ठ की रणनीति कहा माफी योग्य नही... क्या कहा सामाजिक जिम्मेदार पदाधिकारियों ने पढ़े सिर्फ गुंडरदेही टाइम्स पर....

बालोद जिला में दो नेताओं की कथाकथित ऑडियो मामले में अब साहू समाज पूरे प्रदेश में आक्रोशित हो चुका है। 12मिंट की ऑडियो की रिकॉडिंग में राजू और प्रमोद नाम के व्यक्ति राष्ट्रीय दल के राजनीतिक पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ स्थानीय संगठन को अनैतिक टीका-टिप्पणी भी की है।
मामले में विभिन्न सोशल मीडिया कई प्रकार की कार्यवाही की मांग की जा रही है। दूसरी तरफ साहू समाज युवा प्रकोष्ठ में जमकर आक्रोश है। युवा प्रकोष्ठ के ग्रुप में लिखा गया "यह माफी योग्य नही यदि हमारे समाज वरिष्ठ उचित कदम उठाना चाहिए" युवा प्रकोष्ठ मामले में विरोध में रणनीति बना रही है।
★ अर्जुन हिरवानी, साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष - मामला मेरे जानकारी में है हमने रिकॉडिंग भी सुना है. मेरी भाजपा के शीर्ष नेता से बात हुआ है. बैठक में कार्यवाही को लेकर निर्णय लिया जाएगा ।
★ रामस्वरूप साहू, अध्यक्ष तहसील साहू समाज गुंडरदेही - समाज को अमर्यादित तरीके से कहना उचित नही है। राजनीति पार्टी से बड़कर समाज है निर्णय समाजिक ऊपर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा ।
★ लिकेश साहू, प्रभारी, गुंडरदेही तहसील समाज युवा प्रकोष्ठ - मामा- भांजे का विरोध करते है शायद इन दोनों संस्कार सही नही मिले. साहू समाज सबका सम्मान और सबको साथ लेकर चलने वाली समाज है। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा अपने निजी राजनीतिक हित के लिए साहू समाज को नीचा दिखाकर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। साहू समाज युवा प्रकोष्ठ घाेर विरोध करती है.. उचित कार्यवाही नही होनेे पर युवा प्रकोष्ठ आंदोलन के लिए तैयार है ,हम राजू और प्रमोद के साथ देने वाले राजनीतिक सहयोगी के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी l