ब्रेकिंग - तहसील साहू समाज और संभाग युवा प्रकोष्ठ की कल पद यात्रा.. राजू अग्रवाल और प्रमोद जैन के खिलाफ पार्टी निष्काषन एवम एफआईआर की मांग को लेकर होगा प्रदर्शन...

साहू टिप्पणी के मामले में अब तहसील साहू समाज एवम साहू युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग राजू अग्रवाल और प्रमोद जैन के विरोध में निदा यात्रा निकालकर एफआईआर की मांग लेकर पुलिस विभाग ज्ञापन सौपेगा ।
साहू समाज की मांग है दोनों व्यक्ति अपने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा नही देंगे और टिप्पणी ऊपर एफआईआर नही होगा तक तक कथाकथित प्रमोद जैन एवम राजू अग्रवाल के विरोध करेंगे ।
निंदा यात्रा तहसील साहू समाज भवन गुंडरदेही से धमतरी चौक 8 अगस्त, बुधवार - समय - 2बजे होगा जिसमें समस्त साहू समाज के युवा बंधु को समाज की ताकत व एकजुटता गांव स्तर अपील कर रहेे है ।