गुंडरदेही विधानसभा में भाजपा को तगड़ा झटका.. प्रदेश आदिवासी नेता का पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा... आखिर क्या वजह है जानिए...

गुंडरदेही विधानसभा में भाजपा में महिला के बतौर लंबे समय से संगठन में सक्रिय रही सरिता ठाकुर ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे दिया। कोरोना के कारण जिला कार्यलय बंद होने के कारण भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पंवार के नाम से सोशल मीडिया के माध्यम से इस्तीफा भेजा गया है।
सरिता ठाकुर वर्तमान में भरदकला के पास बघेली ग्राम पंचायत की सरपंच भी है और कुछ ही दिन पहले भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी। आखिर कुछ दिन ही पहले जिम्मेदारी मिलना उसके बाद इस्तीफा सौपना अभी पार्टी नेताओ के समंझ से बाहर है।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के साथ विधानसभा में सत्ता पार्टी का विधायक है। वहीं महिला नेत्री सरपंच का कमान भी संभाल रही है। तो इस्तीफा के बाद कांग्रेस ज्वाइन करेगी ।
इस्तीफा के बाद अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि क्या इतने पुराने पार्टी से जुड़ी नेता का इस्तीफा देना किसी की इशारे से हुआ है। चर्चा में प्रश्न यह भी है कि क्योंकि स्थानीय स्तर के बड़े नेता का सम्पर्क होना। खैर जो भी लेकिन मामले में इस्तीफा से जिला पार्टी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करना प्री-प्लानिंग ऐसे प्रतीत हो रहा है।