कोविड19 का प्रकोप कम नही हो रहा.. फिर गुंडरदेही ब्लॉक 35वर्ष के नवजवान और अर्जुन्दा-टिकरी 45वर्षीय महिला ने हारा जंग... पूरा गांव सहित पत्थर की सभी खदाने हुआ बंद....

कोविड19 का प्रकोप कम नही हो रहा.. फिर गुंडरदेही ब्लॉक 35वर्ष के नवजवान और अर्जुन्दा-टिकरी 45वर्षीय महिला ने हारा जंग... पूरा गांव सहित पत्थर की सभी खदाने हुआ बंद....

गुंडरदेही ब्लॉक में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या रोज बढ़ रही है। तो दम तोड़ने वालो कि संख्या एक भी दिन शून्य नही हो रहा है। 

अर्जुन्दा से महज 10 किलोमीटर कुरदी में 35 वर्षीय एक नवजवान युवा ने दम तोड़ दिया। गांव में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजो की संख्या होने पर कंटेमेन्ट जोन घोषित किया गया है। तो खबर मिलने तक अर्जुन्दा टिकरी में कोरोना से एक 45 वर्ष की महिला भी शिकार हो गई ।

गांव में लगभग 15 से अधिक पत्थर की खदानें संचालित होती है। जिसमे गांव सहित आसपास के जीवनयापन कर्मचारी काम करते है। प्रकोप को देखते हुए सभी पत्थर के खदानों को बंद कर दिया गया है।

ग्रामीण व पंचायत विकास विभाग ने पूरे छत्तीसगढ़ में सभी गांव में फिर क्वारेटाइन सेंटर जोन बनाने का आदेश दिया है। जिसका स्कूलों से सेंटर स्थापित कर पंचायत निगरानी करेगा। वहीं गुंडरदेही ब्लॉक में खलारी शासकीय आईटीआई को फिर कोविड सेंटर बनाया गया है।