अर्जुन्दा अस्पताल की छत का मलबा गिरा, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ विभागीय प्रशासन सोई निंद्रा में....

अर्जुन्दा अस्पताल की छत का मलबा गिरा, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ विभागीय प्रशासन सोई निंद्रा में....

 शासकीय अर्जुन्दा अस्पताल लैब का मलबा गिरा हुआ मिला। जब अस्पताल स्टॉप सुबह अस्पताल पहुँचा तो छत रूम में मलबा पड़ा हुआ मिला । सबसे बड़ी बात यह रोजना आने वाले मरीजों की चेकअप इसी कक्ष में किया जाता ।

रात्रि में होने से बड़ा हादसा होने से बच गया । अस्पताल की अधिकांश कक्ष की स्तिथि बहुत ही दयनीय है। पिछले वर्ष भी अस्पताल के दूसरी द्वार में बड़ा धटना होने से बाल-बाल बचे थे ।

बड़ा विषय यह है अर्जुन्दा अस्पताल नगर के साथ आसपास के 20 से गांवों को उपचार के लिए प्रभावित करता है । और बड़े स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के बाद इस तरह की दुर्दशा बहुत ही गंभीर चिंताजनक विषय है ।