इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा कारगिल चौक.. युवाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर वीर सैनिकों को किया याद

कारगिल विजय दिवस के 22 वी वर्षगांठ के अवसर पर पूरे भारत में देश के रणबांकुरो के जज्बे एवं उनकी शहादत को याद कर विजय दिवस मनाया गया। विजय दिवस की इस बेला से संस्कार नगरी अर्जुंदा में भी युवाओं ने कारगिल चौक पर एकत्रित होकर रणबांकुरे के सहादत और जज्बे को सलाम किया।
सांसद प्रतिनिधि व भाजपा महामंत्री विश्वास गुप्ता व युवा नेता पंकज चौधरी ने आज से 22 वर्ष पूर्व हुए कारगिल युद्ध को याद करते हुए कहा कि अटल जी के मजबूत इरादे व देश के जांबाज सैनिकों ने जो फतह कारगिल युद्ध में हासिल की थी। वह हम सबके लिए प्रेरणा है।
देश के सैनिकों ने भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों को आहुति चढ़ा दी। पर अपने इरादों से पीछे नहीं हटे। जिसके परिणाम स्वरूप ही मां भारतीय का यश पूरे ब्रह्मांड में फैला और एक नए भारत का उदय हुआ। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सूर्यकांत गजेंद्र, युवा नेता दिगेंद्र साहू व पत्रकार वामन साहू ने कहा कि हम कारगिल में शहीद जवानों को नमन करते हुए उनके हौसले को सलाम करते हैं और देश के सैनिकों से मिले प्रेरणा लेकर हम सदैव अपने देश हित के लिए काम करेंगे।
श्रद्धांजलि देने समाजसेवी डुलेश्वर डड़सेना, पत्रकार विकास जोशी युवा नेता राहुल साहू, धीरज देवांगन, पवन सिन्हा,गिरीश पाटिल,प्रियेश देशमुख, सूरज साहू,मितेश यदु, दानेश साहू सहित अन्य युवा नेता मौजूद थे।