अर्जुन्दा-टिकरी गांव पूरी तरह लॉक.. युवाओं ने घरों तक पहुंचाया सब्जी... फोन नम्बर जारी कर कहा समस्याओं और सेवा के लिए हमेशा उपस्थित...

अर्जुन्दा-टिकरी गांव पूरी तरह लॉक..  युवाओं ने घरों तक पहुंचाया सब्जी... फोन  नम्बर जारी कर कहा समस्याओं और सेवा के लिए हमेशा उपस्थित...

टिकरी अर्जुन्दा में पूरे गांव में कोरोनाबंदी के बीच गांव के युवा साथियों ने कोविड19 के बीच लोगों को जागरूक करते हुए जरूरतमंदों तक दवा,राशन और सब्जी पहुंचाने के लिए गांव के ही युवा साथी टीम बनाकर अपना फर्ज निभा कर लोगों की मदद कर रहे हैं।

10 अप्रैल से कोरोनाबंदी के कारण पूरा बाजार बंद तो दूसरी तरह टिकरी को कंटेमेन्टजोन घोषित करने के बाद गांव पूरी सील हो गया है। लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में इमरजेंसी में उन्हें सब्जी या अन्य चीजों की भी जरूरत हो रही है। लोगो की मुसीबत में टिकरी के युवा टीम ने अर्जुन्दा नगर के प्रतिष्ठित सब्जी व्यापारी राजेश और रोमन सोनकर ने युवाओं टमाटर 20 कैरेट, करेला 5 कैरेट, पत्ता गोभी 10 कैरेट, भिंडी 2 कैरेट, लौकी 10 कैरेट युवाओ को सौपा जिसके बाद युवाओ घर-घर तक पहुचकर लोगो का मदद किया।

वही गांव के युवाओं ने किसी भी समस्या आने पर वामन साहू- 8720093999,  डुलेश्वर डड़सेना 9752314827 नंबर भी जारी किए हैं l जो समस्या आने पर किसी भी जरूरतमंद परिवार की सेवा तैयार रहेंगे।