*बिग ब्रेकिंग - गुंडरदेही ब्लॉक में मिला महिला कोरोना संक्रमित... देश प्रदेश में रोज बढ़ रही कोरोना की रफ़्तार...*

वामन साहू डुलेश डडसेना
कोरोना की दूसरी लहर को देखने के बाद अब लोगों को कोरोना के प्रति डर लगने लगा है। हालांकि बालोद जिले में अभी कोरोना का ज्यादा प्रभाव नहीं है लेकिन कोरोना संक्रमण जिस तेजी से अपना विस्तार करता है उससे आज दुनिया का हर व्यक्ति वाकिफ है।
बालोद जिले में कोरोना मरीजों की कमी के बीच एक नया मामला सामने आया है जिसमे खैरबना निवासी एक गर्भवती महिला का अर्जुन्दा शासकीय अस्पताल में प्रसव के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आया।
एक पल के लिए तो उनके परिजन उस समय सहम गए लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सूझबूझ व समझदारी दिखाई और तत्काल गर्भवती महिला को प्रसव के बाद बालोद शासकीय कोविड अस्पताल भेज दिया। जहां जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ बताए जा रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें डॉक्टरों व नर्सों की विशेष निगरानी में कोविड वार्ड में ही रखा गया है।
आपको बता दें कि आज की स्थिति में बालोद जिले में कोरोना के एक्टिव केस 9 हैं तो वहीं अब तक 26806 लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। इसके अलावा कोरोना के चलते 452 लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया।