चंदूलाल चंद्रकार अस्पताल के अधिग्रहण का स्वागत... पूर्वज की सम्मान को हम गर्व करते है.. भाजपा सिर्फ राजनीति से प्रेरित बयान कर रही - भूपेंद्र चंद्रकार अर्जुन्दा

अर्जुन्दा। कांग्रेस नेता भूपेंद्र चंद्राकर ने स्व चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल कॉलेज के सरकारी अधिग्रहण का स्वागत किया। कचांदूर सन 2000 से छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण से अब तक के इतिहास में ,अविभाजित दुर्ग के लिए ,लोक कल्याणकारी व जन हित में अभूतपूर्व निर्णय है , जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश व उनके मंत्रिमंडल का जितना आभार व्यक्त किया जाए कम है।
कांग्रेस नेता भूपेंद्र चंद्रकार ने कहा इस निर्णय से न केवल सैकड़ो रोजगार व छात्रों का भविष्य सुरक्षित हुआ ,बल्कि ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य व्यवस्था की आम जन को उपलब्धता भी बढ़ेगी, कॉलेज के अधिग्रहण की घोषणा के बाद से दुर्ग के मूल वासियो ने मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक व मंत्री का आभार जताया था। क्योंकि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है । कोरोना संक्रमणकाल में द्वितीय लहर में जिस कचांदूर अस्पताल ,जिसमे हज़ारो संक्रमित लोगो का ,केअर यूनिट के नाम से प्रसिद्ध हुआ वह यही ,स्व चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल ,कॉलेज कचांदुर ही है। किंतु न जाने क्यों अधिग्रहण के आरम्भ से ही कुछ लोगो के द्वारा ,ब्लैकमेलिंग व सस्ती लोकप्रियता के उद्देश्य से कॉलेज की संक्रमण काल मे अव्यवस्था का फ़र्ज़ी वीडियो वायरल किया जाता था l
कॉलेज प्रबंधन समिति पर आरोप लगाए जाते रहे हैं। जिसे अब तक प्रमाणित नही किया जा सका , एक छत्तीसगढ़िया नेता का टिकट काटकर अपने पुत्र को नौकरी छुड़वा कर सांसद बनाकर जनता पर थोपने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जिनका परिवार सदैव करोड़ो की धांधली का आरोपी है व दामाद फरारी काट चुका है ऐसे लोगो को दूसरों पर कीचड़ उछालना कदाचित निम्नस्तरीय राजनीति का परिचायक है । आरोप लगाने वाले सिंध्या परिवार को हमेशा ,गद्दार के नाम से संबोधित करने वाले भाजपाई से मात्र राज्यसभा संसद की सीट के लिए अपनी मातृ संस्था से मुह मोड़ भाजपा की शरणागत हुए तथा कथित बिकाऊ महाराज ज्योतिरादित्य सिंध्या को भी पहले दर्पण के सामने खड़े होकर अपने चरित्र का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है ।
भूपेंद्र चंद्रकार ने कहा कुछ लोगो के द्वारा क्षेत्रवादी नेता के नाम से प्रसिद्ध दाऊ स्व चंदूलाल चंद्राकर की स्वच्छ व लोकप्रिय ,सर्वमान्य छवि को धूमिल करने का प्रयास के अपनी राजनीति चमकाने के प्रयास किया जा रहा हैl जो सस्ती व ओछी राजनीति का परिचायक है। ऐसे लोगो को समय आने पर भूपेश सरकार द्वारा करार जवाब दिया जाएगा, व झूठ भ्रम फैलाने की राजनीति करने वालो से प्रदेश की जनता को सावधान रहने की आवश्यकता है l