अर्जुन्दा शराब दुकान में 10 लाख के लूट की कोशिश.. केमिकल्स और मारपीट के साथ धटना को अंजाम...
अर्जुन्दा नगर स्तिथ शराब दुकान में पैसा लूटपाट के बड़ी धटना से बचे। रात्रि में अचानक अज्ञात व्यक्ति पहुँचे और कर्मचारियों से शराब देने की मांग कर रहे जैसे ही कर्मचारी बात करने के लिए बाहर आये तो केमिकल्स युक्त मिर्ची पाऊडर आंख में छिड़काव कर मारपीट किया ।
दुकान में लगभग 10 लाख रुपये होने की बात सामने आया है। इसके पहले भी दुकान बाउंड्रीवाल के अंदर मारपीट की धटना भी हो चुका है। लेकिन सम्बंधित विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से कोई पहल नही किया था। इसी के चलते बड़ी धटना का मामला प्रकाश में आ ही गया।
दुकान की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश में आबकारी विभाग के साथ स्थानीय पुलिस जांच में जुट गया।